कस्बे के बाड़ी का थान में शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के समस्त मंडलों के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक पूर्व विधायक बाबूसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें आगामी पंचायतीराज चुनावों की तैयारियों को लेकर चर्चा की। शेरगढ़ के पूर्व विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने कहा कि पंचायतीराज के चुनावों को लेकर कार्यकर्ता व पार्टी के पदाधिकारी एकजुट होकर प्रयास करें। ज्यादा से ज्यादा जनप्रतिनिधि भाजपा की जीत के लिए हर कार्यकर्ता अपने-अपने स्तर पर प्रयास करें। इस मौके उन्होंने सरपंच, पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों के लिए आवेदन पत्र वितरण किए व कहा कि इसको भरकर निर्धारित समय पर जमा करवाएं। अंतिम सूची का प्रकाशन पार्टी द्वारा की जाएगी। इस मौके भाजपा के जिलाध्यक्ष मनोहरलाल पालीवाल, जिला उपाध्यक्ष भंवरसिंह इंदा, करणसिंह गोगादेव, बालेसर प्रधान बाबूसिंह इंदा, सेखाला प्रधान दुष्यंत परिहार सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बैठक को संबोधित करते हुए पंचायतीराज चुनावों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके भाजपा मंडल अध्यक्ष रेवंतसिंह इंदा, खुमाणसिंह जोधा, भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष बजरंग शर्मा, पप्पूराम कच्छवाह, पार्षद चैनसिंह इंदा, गूलाराम भादू, मूलसिंह इंदा, माधूराम दैय्या अादि मौजूद थे।
पंचायतीराज चुनावों में कार्यकर्ता संगठित होकर कार्य करें : राठौड़