जैसलमेर में ग्राम विकास अधिकारी 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

 जैसलमेर में मंगलवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बैरिसियाल के ग्राम विकास अधिकारी राजीव कुमार को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उसने प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत ऋण की बकाया किस्तों का भुगतान करने की एवज में रिश्वत मांगी थी। 



जैसलमेर में ब्यूरो के उप अधीक्षक अनिल पुरोहित ने बताया कि परिवादी खेतसिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके गांव काढ़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ऋण स्वीकृत हुआ है। लेकिन, ग्राम विकास अधिकारी राजीव कुमार इसका भुगतान करने में आनाकानी कर रहा है। वह इसके लिए 10 हजार रुपए की मांग कर रहा है। शिकायत का सत्यापन करने के बाद दोपहर खेतसिंह को पंचायत समिति सम कार्यालय भेजा गया। कार्यालय के भीतर रिश्वत की राशि थमाते ही राजीव कुमार ने राशि अपने कोट की जेब में डाल दी। उसी समय पहले से तैयार ब्यूरो की टीम ने राजीव कुमार को दबोच लिया और उसकी जेब से रंग लगे दस हजार रुपए बरामद कर लिए। ब्यूरो की टीम राजीव कुमार को गिरफ्तार कर उसके आवास की तलाशी ले रही है।