कई दिन से जारी हाड कंपा देने वाली सर्दी के बीच मंगलवार सुबह चली ठंडी हवा ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। सही मायने में इस मौसम की पहली शीतलहर का आभास हुआ। आज सुबह शहर का मौसम पूरी तरह से बदला हुआ नजर आया। सवेरे लोगों के घर से बाहर कदम रखते ही तेज सर्द हवा ने उन्हें अपने कदम वापस घर में खींचने को मजबूर कर दिया। मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल इससे राहत की उम्मीद कम ही है।
कल देर रात से शहर में तेज हवा चलना शुरू हो गई थी, लेकिन आज तड़के शहर के बाहरी छोर पर हुई हल्की बारिश के कारण हवा एकदम ठंडी हो गई। सुबह आसमान में हल्के बादल छाए हुए थे और मौसम एकदम बदला हुआ नजर आ रहा था। सर्द हवा तन को भेदती हुई निकल रही थी। शहर में कुछ दिनों से हाड कंपाने वाली सर्दी में ठिठुर रहे लोगों को इस सर्द हवा ने आज झकझोर कर रख दिया। यही कारण रहा कि सुबह के समय सड़कों पर एकदम सन्नाटा पसरा हुआ था। कुछेक स्थान पर लोग सड़क किनारे अलाव ताप कर सर्दी उड़ाने का जतन कर रहे थे। दिन चढ़ने के साथ सूर्यदेव अवश्य प्रकट हो गए, लेकिन उनकी किरणों में तल्खी का अहसास नदारद था।
मौसम विभाग का कहना है कि जम्मू कश्मीर और इससे सटे भागों पर बना पश्चिमी विक्षोभ आगे जा रहा है। हालांकि एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत की तरफ आ रहा है, जो इस समय उत्तरी अफगानिस्तान पर है। इस कारण पूरे उत्तर भारत का मौसम बदल गया है। प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। ऐसे में पस्चिमी राजस्थान में शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा।