टिकटॉक (TikTok) ऐप इन दिनों युवाओं में काफी प्रसिद्ध हो चुका है. हर कोई आजकल टिकटॉक के जरिए अपने टैलेंट को लोगों के सामने पेश करने की कोशिश कर रहा है. लेकिन हाल ही में टिकटॉक पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़का अपने साथ खड़ी लड़की को थप्पड़ मारता है और उसे धक्के मारकर गिरा देता है. इसके बाद भी लड़की उठकर लड़के के साथ चली जाती है. यूं तो सोशल मीडिया पर इस वीडियो का खूब विरोध हो रहा है, लेकिन इसे लेकर बॉलीवुड कलाकार भी भड़के नजर आ रहे हैं. बॉलीवुड डायरेक्टर ओनिर (Onir) ने भी इस वीडियो को शेयर कर अपना गुस्सा जताया है. बॉलीवुड डायरेक्टर ओनिर (Onir) ने टिकटॉक (TikTok) वीडियो को शेयर करते हुए बताया कि यह वीडियो काफी परेशान करने वाला है. ओनिर ने अपने ट्वीट में लिखा, "यह परेशान कर रहा है और टिकटॉक इंडिया को इस चीज के लिए उत्तरदायी होना चाहिए कि वह किस काम के लिए अनुमति दे रहा है. कुछ कूल नहीं है." ओनिर की इस पोस्ट पर एक्ट्रेस कुबरा सैत ने भी कमेंट किया, उसमें उन्होंने लिखा, "बोला था मैंने." टिकटॉक पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर आम लोगों ने भी अपना विरोध जताया. कई यूजर्स ने इस वीडियो के कारण इंडिया में टिकटॉक को फिर से बैन करने की भी मांग की.