इस बॉलीवुड डायरेक्टर ने किया ट्वीट, लिखा- सोच रहा हूं न्याय के लिए मुजफ्फरपुर में कितने 'एनकाउंटर' होंगे

 


तेलंगाना (Telangana) में रेप कांड के चारों आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया गया है. इस संबंध में सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शनों की बाढ़ आ गई है. बॉलीवुड गलियारे से भी इस पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं. बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने एक ट्वीट किया है, जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. उनके ट्वीट पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. अनुभव सिन्हा ने ट्वीट किया: सोच रहा हूं कि न्याय के लिए मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में कितने 'एनकाउंटर' होंगे." बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha Tweet) ने इस तरह यह ट्वीट किया है.अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने इससे पहले बॉलीवुड प्रोड्यूसर अशोक पंडित के ट्वीट पर अपना रिएक्शन दिया था. अशोक पंडित ने लिखा था: "तेलंगाना पुलिस पर इन आरोपियों का एनकाउंटर करने के बाद किसी भी तरह का सवाल नहीं उठाना चाहिए. उनको इसके लिए अवॉर्ड देना चाहिए." उनके इस ट्वीट पर अनुभव सिन्हा ने लिखा, "नहीं सवाल तो खैर बिल्कुल एलाउड नहीं होना चाहिए." बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव सिन्हा के ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. फिल्मों में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने के साथ ही वह समसामयिक मुद्दों पर भी अपनी खूब राय पेश करते हैं. उन्होंने अब तक 'आर्टिकल 15', 'मुल्क', 'रावन', 'गुलाब गैंग', 'जिद', 'कैश', 'तथास्तू' और 'तुम बिन' जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया है.